शराब नष्ट करने के लिए किसानों की मशीन का सहारा, धान निकालने वाली मशीन कैसे आ रही शराब विनष्टिकरण के काम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में किसान के धान की फसल से धान निकालने वाली मशीन को बिहार में शराब निकालने के काम में लाया जा रहा है। ऐसा ही एक नजारा औरंगाबाद में नजर आया। जब प्रशासन उत्पाद विभाग और विभिन्न थानों द्वारा जब्त किए गए देसी और विदेशी शराब को इस धान निकालने वाली मशीन में डालकर नष्ट कर रही थी।

यह एक थ्रेसर मशीन है, जिसमें किसान अपने धान की फसल को एक तरफ से डालते हैं और दूसरे तरफ से यह मशीन पुवाल को अलग करती है और धान के दानों अलग गिराती है। उसी तरह इस मशीन में एक तरफ से शराब की बोतलों को डाला जा रहा है। तो दूसरी तरफ से शराब की बोतलें नष्ट  करके शराब नीचे गिर रहा है और बोतल जिधर से पुआल मशीन फेंकता है उधर से टूटे हुए बोतलों को फेंक रहा है। आज उसी उसी क्रम में लगभग 9716 लीटर शराब को औरंगाबाद प्रशासन ने नष्ट किया।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article