शराब पीकर घूम रहे चार पियक्कड़ गिरफ्तार

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- जिले के चांद थाना छेत्र अंतर्गत कई जगहों पर चांद पुलिस ने शराब पीकर घूम रहे चार पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया। शराब के नशे में गिरफ्तार किये गये चारों पियक्कड़ों को चांद पुलिस थाने ले आयी। जहां से चारों पियक्कड़ों का ब्रेथ एनलाइजर से जांच किया गया। जांच के दौरान चारों पियक्कड़ शराब के नशे में पाये गये। जिसके बाद पुलिस ने शराब पीकर घूम रहे चारों पियक्कड़ों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

चांद पुलिस के हत्थे शराब के नशे में धराये चारों पियक्कड़ों की पहचान कैमूर जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहड़ियां गांव के संतोष बिंद के अलावे चांद थाना क्षेत्र के भटानी गांव निवासी राम अशीष बिन्द, कन्हैया बिंद और चांद थाना क्षेत्र के ही भरारी गांव निवासी सिकंदर राय के रूप में हुई है।

चांद थानेदार सचिन कुमार ने बताया कि चांद पुलिस ने थाना क्षेत्र के राजा बाजार से शराब के नशे में तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गया। वहीं एक पियक्कड़ को भरारीकला गांव से गिरफ्तार किया गया। मेडिकल जांच के बाद मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share This Article