News PR Live
आवाज जनता की

शराब पीकर युवक कर रहा था हंगामा, परिजनों ने पुलिस को किया कॉल, शराबी पहुंचा हवालात

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। बावजूद इसके बेवड़े आसानी से शराब पीकर उत्पात मचाने से बाज़ नहीं आ रहे। खबर बगहा के रामनगर से है। जहाँ घंटों शराब के नशे कि हालत मे हंगामा करते युवक के बारे में सुचना देने के बाद भी गोबर्धना थाना पुलिस नहीं पहुंची औऱ शिकायत कर्ता को ही उल्टे खरी खोटी सुना दी। फ़िर बात जब आलाधिकारियों तक पहुँची तो शराबी हवालात पहुंच गया।

बताया जा रहा कि रामनगर प्रखंड के गोबर्धना थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में नशे की हालत में हंगामा करते एक शराबी को पुलिस ने ख़ुद उसके परिजनों की सूचना औऱ शिकायत पर गिरफ्तार किया है। पियक्कड़ के परिवार के लोगों ने बताया कि इसकी सूचना स्थानीय थाना गोबर्धन में थाना प्रभारी राकेश रंजन को सरकारी नंबर पर फोन के माध्यम से कॉल करके कितनी बार दी लेकिन सूचना के बावजूद भी स्थानीय थानाध्यक्ष द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया। तो परिवार के लोग तंग होकर रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम को कॉल कर शिकायत की ।

- Sponsored -

- Sponsored -

जिसपर रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम ने गोबर्धना थानाध्यक्ष को फ़ौरन मौक़े पर पहुँचने का निर्देश दिया और तुरंत नशे की जांच कर गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया। तकरीबन एक घंटे बाद पुलिस ने उसके घर आकर नशे की हालत में हंगामा करते हुए शराबी को गिरफ्तार किया। शराबी युवक के जीजा ने बताया कि मेरा साला शराब पीकर गाली गलौज कर रहा और घर के सामान तोड़फोड़ कर रहा था।

गोबर्द्धना पुलिस को कई बार सूचना दी गई लेकिन जब कोई नहीं आया। तो रामनगर एसडीपीओ से शिकायत की गई। फिर पुलिस ने आकर शराबी मुकेश यादव को गिरफ्तार किया है। वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि यूवक नशे कि हालत मे कैसी कैसी हरक़्क़तें कर रहा है। अब पियक्कड़ मुकेश मेडिकल जांच के बाद हवालात की हवा खा रहा है तो परिजनों औऱ आस पास के ग्रामीणों ने रोज़ रोज़ के उत्पात से राहत की सांस ली है औऱ SDPO रामनगर ने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील किया है तभी जाकर शराबबंदी की सफलता मुक़ाम हासिल करेगा।

बगहा से नुरलैन अंसारी की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.