शराब माफियाओं को पकड़ने पहुंची पुलिस पर शराब तस्करो ने किया हमला।

Patna Desk

NewsPRLive– मुंगेर में असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर शराब माफियाओं ने किया फायरिंग और हुए फरार । बाल बाल बचा पुलिस । मौके पर पुलिस ने 51 बोतल विदेशी शराब एव एक पीकअब वैन का किया जप्त । शराब तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस । आरगंज थाना प्रभारी ने की घटना की पुष्टि ।

शराब अरबी भाषा का शब्द है जो शर अर्थात बुरा और आब मतलब पानी के मिलने से बना है, जिसका अर्थ होता है बुरा पानी,नाम के अनुरुप इसके असर से बिहार भी अछूता नहीं रहा. 2015 में नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल के साथ महागठबंधन की छतरी के तले बिहार विधानसभा का चुनाव लड़े। उस वक्त पुरुषों की शराब की लत से परेशान महिलाओं ने पारिवारिक कलह, घरेलू हिंसा, शोषण व गरीबी का हवाला देते हुए राज्य में शराबबंदी की मांग की थी।

नीतीश कुमार ने वादा किया कि अगर वे फिर सत्ता में आए तो शराबबंदी लागू कर देंगे, 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू  है फिर भी शराब की तस्करी हो रही है।

Share This Article