NEWSPR डेस्क। पुलिस से बचने के लिए शराब तस्कर नित्य नए उपाय ढूंढते रहते है पर इस बार तस्करी का जो तरीका ढूंढा वो अन्य तरीकों से बिल्कुल अलग और नयाब तरीका है। तस्करों ने कागजात रखने वाले फाइल और चटाई के बीच में से काट बॉक्स नुमा बना उसके बीच विदेशी शराब का टेट्रा पैक डाल आसनसोल से मुंगेर सप्लाय का काम कर रहे थे पर पुलिस की तत्परता ने इस योजना को भी विफल कर दिया।
मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर थाना क्षेत्र में जुबली वेल चौक पर गश्ती पर निकली ASI इलू उपाध्याय ने आसनसोल से आए दो युवकों को माथे पर चटाई लिए और हाथों में चार बड़ा थैला। जिसमें कागजात रखने वाला फाइल रखा हुआ था। प्रथम दृष्टा में ये लोग घूम-घूम कर चटाई बेचने वाले प्रतीत होते थे।
जब उनके बारे में पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना नाम आसनसोल निवासी जीतू पासवान और मोहन यादव बताया और साथ ही ये भी बताया कि क्यों दोनो चटाई और फाइल बेचने का काम करते हैं पर शक के आधार पर जब दोनों युवकों के थैलों में रखे फाइल और सिर पर रखे चटाई को खुलवाया गया तो पुलिस उस नजारे को देखकर दंग रह गई कि दोनों कोई फेरी वाले नहीं बल्कि शराब माफिया हैं।
इस बार उन लोगों से तीन चार फाइल को एक साथ जोड़ इसके बीच के पूरे हिस्से को निकाल ऊपर सिर्फ कवर को छोड़ दिया गया और प्रत्येक पीस चटाई में चटाई के चारों साइड को छोड़ बीच बॉक्स नुमा काट के जगह बनाने के बाद उसमें सभी में लगभग 480 पिस विदेशी शराब के टेट्रा पैक को सजा आसनसोल से मुंगेर सप्लाय करने आए थे। पुलिस के पुछ ताछ में दोनो ने बताया की आसनसोल स्टेशन के पास एक व्यक्ति के द्वारा चटाई और फाइल से भरा थैला और बोरा उन लोगों को दिया जाता था।
जिसे लेकर वे ट्रेन से जमालपुर स्टेशन पहुंचते थे और वहां से ऑटो से मुंगेर पहुंच भगत सिंह चौक पर पर आशीष शर्मा नाम के व्यक्ति को सप्लाय करते थे। इस कार्य के लिए उन लोगों को 3600 रुपए मेहनताना दिया जाता था। इससे पहले वे चार बार इस तरह से शराब आसनसोल से मुंगेर लाकर आशीष शर्मा को सप्लाय कर चुके हैं। पुलिस अब आसनसोल में सप्लाय देने वाले शराब तस्कर और मुंगेर में रिसीव करने वाले आशीष शर्मा की तलाश रही है पर शराब तस्करों के द्वारा इस तरह के नयाब तरीके से शराब तस्करी करने के तरीका से पुलिस के भी होश उड़ गए। इस तरह से भी शराब कि तस्करी की जा सकती है क्या।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट