शराब मामले में जब्त वाहनों की नीलामी लिच्छवी भवन में हुई।जहां सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 23 मार्च को 230 वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गई।जिसमें 4,200 लोगों ने आवेदन किया।जिले के भभुआ थाना चांद चैनपुर भगवानपुर बेलाव अधौरा और मद्य निषेध थाने में शराब मामले में जप्त वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया की गई। शुक्रवार को अन्य थानों में जप्त 173 वाहनों की नीलामी की हुई।
जिले के सभी थानों में शराब मामले में जब्त 403 वाहनों की नीलामी की जा रही है।जिला के विभिन्न पुलिस थाना काडों एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा उत्पाद वाद में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी की गई है। शराब मामले में जप्त वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में की जा रही है। शराब मामले में जप्त वाहनों की नीलामी के लिए काफी संख्या में लोग लिच्छवी भवन में जुटे।शराब मामले में दो पहिया तीन पहिया चार पहिया वाहनों की नीलामी की जा रही है इसके लिए विभाग की ओर से नीलाम किए जाने वाले सभी वाहनों की सूची भी जारी की गई है।