शवे वरात एवं माघी पूर्णिमा को लेकर की गई शांति समिति की बैठक।

Patna Desk

 

 

भागलपुर के जगदीशपुर थाना परिसर में गुरुवार को शवे वरात एवं माघी पूर्णिमा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष गणेश कुमार ने किया। इस अवसर पर डीएसपी विधि व्यवस्था मंगलेश कुमार तथा थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गण्यमन लोग मौजूद थे ।बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों त्यौहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा ।इस दौरान बाजार में पटाखा पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही निर्णय लिया गया कि इन त्योहारों के दौरान अगर कोई भी असामाजिक तत्व शांति भंग करने का प्रयास करता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी तथा थानाध्यक्ष ने जनप्रतिनिधि एवं गण्यमन लोगों से अपील किया कि जो भी लोग शांति भंग करने का प्रयास करता है ।उनकी सूचना पुलिस तक पहुंचा दे। पुलिस उन पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।

Share This Article