शव के बगल में हो रहा है कोरोना मरीज का इलाज, कुछ ऐसी है बिहार के अस्पतालों का सच्चाई, तेजस्वी ने विडियो जारी कर दिखाई हकीकत

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्कः बिहार में कोरोना अस्पतालों की हालत कैसी है, इसकी सच्चाई तेजस्वी यादव ने एक विडियो जारी कर दिखाया है। ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस विडियो में बिहार के एक अस्पताल में बने कोरोना वार्ड को दिखाया गया है। जहां दो दिन पहले भर्ती एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है। लेकिन उसके शव को वार्ड से हटाया नहीं गया है। जबकि उसके बगल में दूसरे कोरोना मरीज भर्ती हैं। तेजस्वी ने लिखा है कि ‘ बिहार की भयावह स्थिति देखिए। कोई डॉक्टर, नर्स और कर्मी नहीं है। ‘

बिहार सरकार यह दावा करती रही है कि देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत बाकि राज्यों से बेहतर है। लेकिन इसकी वास्तविक हकीकत तेजस्वी द्वारा जारी विडियो में देखा जा सकता है। कोरोना वार्डों में न तो बेहतर सफाई नजर आ रही है। न कोई नर्सिंग स्टाफ। ऐसे में किस तरह मरीजों का इलाज किया जा रहा होग, इसे समझा जा सकता है।

अस्पताल की हालत पर तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘ बिहार की भयावह स्थिति देखिए। कोरोना वार्ड में 2 दिन से मृत मरीज़ों के शव रखे है। स्वस्थ मरीज़ बगल वाले बेड पर लेटे है। कोई डॉक्टर, नर्स और कर्मी नहीं है। परिजन देखभाल कर रहे है। डॉक्टर, नर्स और वेंटिलेटर मुख्यमंत्री आवास भेज दिए गए है चूँकि वहाँ भी 60 कोरोना पॉज़िटिव केस है।’

Share This Article