शहरों की बजबजाती नालियों के पानी से पटनावासियों को जल्द मिलेगा छुटकारा

Sanjeev Shrivastava

पटना सहित राज्य के अन्य शहरों की गंदगी से बजबजाती नालियों का पानी अब सीधी गंगा में ही गिरेंगे. गंगा में गिरने से पहले इन नालियों के पानी का बायोलॉजिकल ढंग (जैविक ढंग से) ट्रीटमेंट किया जायेगा। ऐसे ही व्यवस्था सामुदायिक और मोबाइल शौचालयों से निकलने वाली सीरीज की गन्दगी के लिए भी होगी.


बता दें नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) जल और वायु प्रदुषण को लेकर बेहद गंभीर है वह लगातार राज्यों को सीवर की गंदगी को नदियों और दूसरे जलश्रोतों में बहाये जाने की रोकथाम के लिए निर्देश जारी कर रहा है.

इसे देखते हुए नमामि गंगे के तहत राज्य में गंगा किनारे बसे शहरों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाये जा रहे है.

Share This Article