भागलपुर नगर निगम के प्रसाल में आज सभी वार्डों के वार्ड पार्षद के साथ नगर आयुक्त मेयर व डिप्टी मेयर ने सामान्य बोर्ड की बैठक की, इस बैठक में भागलपुर के सभी वार्डों की परेशानियों को साझा किया गया साथ ही साथ मुख्य रूप से भागलपुर में जलजमाव बिजली की परेशानी पानी की परेशानी साफ सफाई पर विशेष जोर दिया गया वहीं मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा सभी पार्षदों की परेशानियों को गौर से सुना गया है और जल्द उस पर हम लोग हर एक बिंदुओं पर अमल करेंगे और जल्द हमारा भागलपुर शहर स्मार्ट और स्वच्छ बनेगा वहीं उप मेयर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन ने कहा जमीनी परेशानियां हर वार्डों में है लेकिन उसे जमीनी स्तर पर काम करके ही सुलझाया जा सकता है उसे जल्द से जल्द सुलझाने की पहल के लिए यह बैठक की गई ,उम्मीद है जल्द अपना भागलपुर शहर हरा भरा और स्वच्छ होगा वही भागलपुर नगर आयुक्त ने कहा नगर निगम प्रशासन की ओर से जितनी भी योजनाएं व राशि है।
उसके लिए नगर निगम प्रशासन हर समय मेयर डिप्टी मेयर व पार्षदों के लिए तैयार है, बैठक के दौरान नगर आयुक्त योगेश सागर मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल डिप्टी मेयर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन के अलावे सभी वार्डों के वार्ड पार्षद बैठक में उपस्थित थे गौरतलब हो कि यह बैठक सभी पार्षदों का पहला बैठक था, वहीं पार्षद मोंटी जोशी ने कहा हमारा शहर कागज पर स्मार्ट तो बन गया है उसे जमीनी अस्तर पर स्मार्ट बनाने की जरूरत है जिसको लेकर आज नगर निगम प्रसाद में अहम बैठक रखी गई यह बैठक तकरीबन 8 घंटे तक चला।