गया, 17 जनवरी 2023: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11 जनवरी से 17 जनवरी तक) के अंतिम दिन गया शहर के मुख्य मार्ग जीबी रोड, रमना रोड, होता हुआ शहर के विभिन्न मार्गो से एक जागरूकता रैली समाहरणालय
तक पहुंचा सप्ताह के अंतिम दिन जागरूकता रैली का नेतृत्व युवा प्रयास चेतन विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन के संयुक्त बैनर तले आयोजित किया गया था। विदित हो कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष -सह- जिला पदाधिकारी श्री त्यागराजन, जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार एवं युवा प्रयास की टीम ने संयुक्त तौर पर हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना कर किया था।तत्पश्चात सड़क सुरक्षा नियम को लागू करने से जुड़े कई कार्यक्रम विभिन्न तरीकों से आयोजित किए गए थे, जैसे नुक्कड़ सभा सेमिनार, मानव श्रृंखला, वाहनों पर स्टीकर चिपकाना, सड़क सुरक्षा नियमों को पालन करने हेतु पर्चा का वितरण आदि।
सप्ताह के आखिरी दिन सर्वप्रथम चैतन्य इंटरनेशनल बिजनेस कॉलेज में एक सभा कॉलेज मैनेजमेंट के द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें युवा प्रयास के अध्यक्ष श्री कौशलेंद्र कुमार सदस्य लालजी प्रसाद, वसीम नैय्यर ने उपस्थित छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियम का पूर्ण तरीके से पालन करने और दूसरों को भी पालन करने हेतु प्रेरित व अपील किया। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से युवा प्रयास के तीनों पदाधिकारियों को बुके देकर सम्मानित भी किया गया।
तत्पश्चात उपस्थित छात्र-छात्राओं ने हाथ में पोस्टर लिए अनुशासित तरीके से युवा प्रयास के पदाधिकारियों एवं कॉलेज मैनेजमेंट के पदाधिकारियों सहित शहर के मुख्य मार्गों पर जागरूकता रैली निकाला जिसके माध्यम से गया शहर के तमाम वाहन चालकों,आम आवाम से आह्वान किया कि सड़क सुरक्षा नियमों का हम तमाम लोग हर तरह से पालन करें दूसरों को भी नियमों के पालन हेतु प्रेरित करें ताकि तेजी से हो रहे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
उसे नियंत्रित किया जा सके जागरूकता रैली समाहरणालय पहुंचकर मानव श्रृंखला में तब्दील हो गया और कुछ देर तक मानव श्रृंखला बनाकर युवा प्रयास जिला प्रशासन, चेतन इंटरनेशनल बिजनेस कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पोस्टर और पर्चा के माध्यम से शहर के लोगों को आह्वान किया की हर हाल में हेलमेट पहने,सीट बेल्ट लगाएं, तेज रफ्तार से गाड़ी न चलाएं, सभी छात्र छात्रा नारों से लिखे पोस्टर के साथ थे। आज की रैली में डॉ नेहा राज् सिंह कोआर्डिनेटर बीबीए, फैकल्टी इंजीनियर मोहम्मद अफरोज आलम, मोहम्मद एकराम कोआर्डिनेटर बीसीए, शिवम कुमार, रोहित कुमार,युवा प्रयास से कौसलेन्द्र कुमार अध्यक्ष, सदस्य लालजी प्रसाद , वसीम नैया ,आफताब अहमद के साथ-साथ छात्र सौरभ सिंह अनुराग अंकित अंकिता मोनी, खुशी, गोविंद सिंह पटेल आदि शामिल थे।