भागलपुर : भारत में कुल 100 स्मार्ट सिटी है। बिहार में अभी तक 5 स्मार्ट सिटी है। जिसमें भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ और गया की शहरी आबादी शामिल है। बात अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, सायबर सेल, बुलेट कैमरा, 360 डिग्री रोटेट एंगल कैमरा के साथ साथ पैन, टिल्ट और ज़ूम कैमरे यानी पीटीजेड कैमरे के इस्तेमाल की बात करें तो फ्री और फेयर चुनाव संपन्न कराने में बहुत हद तक मदद करेगी। स्मार्ट सिटी भागलपुर में कुल 1844 कैमरे लगे हैं।
उसमें 256 कैमरे वैसे हैं जो आपके पीछे पीछे दूर तलक पीछा कर सकती है। चुनाव प्रचार के दौरान या वोटिंग के दिन अफवाहों पर विराम लगाने में उक्त कैमरा सक्षम है। कई बातें वैसी भी हैं जो सायबर सेल, सर्विलांस टीम और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मोनिटरिंग कर रही है।