शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर अधिकारी लगातार कर रहे निरीक्षण, बोले सिटी एसपी- अगर किसी ने की गड़बड़ी तो होगी कार्रवाई।

Patna Desk

शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर अधिकारी लगातार कर रहे निरीक्षण,

बोले सिटी एसपी- अगर किसी ने की गड़बड़ी तो होगी कार्रवाई

गया नगर निगम का उपचुनाव वार्ड संख्या 15 व 26 में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. कहीं कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस पदाधिकारी लगातार दोनों वार्डो में निरीक्षण कर रहे हैं. इसके अलावा मोटरसाइकिल से भी पुलिस जवानों द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है.

इसी क्रम में सिटी एसपी हिमांशु कुमार दल-बल के साथ वार्ड संख्या 26 के करीमगंज मोहल्ला पहुंचे और विभिन्न बूथों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर व्यापक संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. अभी तक कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं है. अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा चुनाव प्रक्रिया को बाधित किया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए हम आम आवाम से भी आह्वान करते हैं कि अगर कहीं कोई गड़बड़ी हो तो हमें सूचना दें, अविलंब कार्रवाई की जाएगी. शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जगह-जगह डीएसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. शांतिपूर्ण चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता में है.

Share This Article