NEWSPR डेस्क। अब तक आपने अनेकों शादी देखे होंगे सभी लोग अपनी हैसियत के हिसाब से रथ घोड़े स्कॉर्पियो जैसी कीमती गाड़ियों पर लोग अपने दुल्हन को घर लाते हैं। मगर आज मैं ऐसे एक शादी का वीडियो दिखाने जा रहा हूं की सब कुछ होते हुए बरसात के पानी सड़कों पर लबालब होने के कारण दुल्हे राजा ने अपनी दुल्हन को खेत जोतने वाले ट्रैक्टर पर बैठाकर ससुराल से अपने घर लाए।
हर इंसान का सपना होता है कि राजा बन कर अपना शादी करूंगा और अपनी नई नवेली पत्नी को लग्जरी गाड़ी में बैठा कर लाऊंगा, वही लड़की भी सपना देखती है की रानी का पोशाक पहनकर अपने पति के साथ लग्जरी गाड़ी में बैठकर ससुराल जाऊंगी, लेकिन बेमौसम भारी बरसात और नेता और जनप्रतिनिधियों की दगाबाजी ने सारे सपना चकनाचूर कर दिया। मामला पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन प्रखंड का है।
झरोखा पंचायत के पीठवा मठ टोला के निवासी रामप्रीत महतो के पुत्र रमेश कुमार के बरात झरोखा गांव गई थी। नदी के पार होने के कारण पानी से लबालब भरे नदी पार करना नव दंपति को काफी मुश्किल हो गया मगर गांव के लोगों ने नदी पार से लाने का जुगाड़ किया ,और नव दंपति को ग्रामीणों ने ट्रैक्टर पर बैठाकर लबालब पानी से भरे नदी को पार कर आया। और फिर दोनों दंपति ने कहा दिल के अरमां आंसुओं में बह गए। हाय रे नेता, हाय रे जनप्रतिनिधि