शादी में दिया सड़क सुरक्षा का संदेश, दुल्हन ने 21 मेहमानों को बांटे हेलमेट, चाचा के मौत के बाद ली थी शपथ

Patna Desk

NEWSPR DESK- लगातार बिहार में शादी को लेकर दूल्हा दुल्हन अनोखी पहल करते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है आपको बता दें कि सारण जिले में शादी के दौरान अनोखा उपहार देने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है वर-वधू ने सात फेरे लेने से पहले बरात में आए लोगों को स्टेज पर उपहार में हेलमेट भेंट कर सड़क पर सुरक्षित चलने की अपील की.

दरअसल पूरा मामला रसलपुर थाना क्षेत्र के चमनपुरा गांव निवासी बलिराम दुबे के पुत्री बेबी कुमारी के शादी बीते 2 जून 2022 को सारण के कोपा थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी दयानंद मिश्रा के पुत्र विकास मिश्रा से हुई थी।

वही दुल्हन बेबी कुमारी के बड़े पापा महंगू दुबे की 4 साल पहले चैनपुर रसलपुरा पथ पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी घटना से आहत बेबी ने शपथ ली थी कि वह अपनी शादी में बारातियों को हेलमेट भेंट कर स्वागत करेगी वर और वधू विकास एवं बेबी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल संदीप शाही से प्रेरित होकर इस कदम उठाया है संदीप साहू को दिल्ली में लोग हेलमेट के नाम से पुकारते हैं संदीप दिल्ली समेत आंध्र प्रदेश में भी लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए हेलमेट पहनने की सलाह देते हैं.

Share This Article