NEWSPR डेस्क। सारण में एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एक शादी समारोह के दौरान मरवा पर वज्रपात हो गया। इससे मरवा के बांस और वहां रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि जब वज्रपात हुआ मरवा के पास कोई नहीं थी। दुल्हन और परिवार वाले नीचे कमरे में थे। इसी गांव में एक हनुमान मंदिर पर भी वज्रपात हुआ है, जिससे मंदिर को नुकसान पहुंचा है। लगातार वज्रपात होने से इस गांव के लोगों में दहशत है।
परिवार वालों के अनुसार यह तो भगवान की माया वह उनका आशीर्वाद था किसी तरह का किसी को नुकसान नहीं हुआ। मालूम हो कि यह शादी शनिवार को गांव के ही मनोज कुमार सिंह की पुत्री की थी। मंदिर के पुजारी ने बताया कि रात में गरज के साथ बिजली गिरी और हमें आभास हुआ कहीं ना कहीं नुकसान हुआ है। सुबह में देखा तो मंदिर का गुंबद व उस पर लगे बजरंगबली का गदा नीचे गिरा हुआ है। साथ ही मंदिर की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।