शादी समारोह में बारात लगाने के दौरान युवक का पैर फिसला, कुआ में गिरकर हुई मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मामला औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के सरैयाबार टोला में आयोजित एक शादी समारोह में उस वक्त एक शादी समारोह की खुशी गम में तब्दील हो गई। जब बारात में आए एक युवक की कुएं में गिरकर मौत हो गई और शहनाइयों की धूम की जगह मातम का सन्नाटा पसर गया। मृतक युवक की पहचान मालवारिया गांव निवासी देवराज राम के 26 वर्षीय पुत्र उमेश राम के रूप में की गई है। बताया जाता है कि मलवारिया गांव से सरैयाबार टोला बारात आई थी और उसी बारात में उमेश भी बारातियों के साथ आया था। मगर शादी समारोह के दौरान ही उसका पैर बारात दरवाजा पर लगाने के क्रम में गांव के कुएं पर फिसल गया। जिसके कारण वह उसमे गिर पड़ा। जब तक लोग उसे निकालते पाते तब-तक उसकी मौत हो चुकी थी। गांव के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

औरंगाबाद से रुपेश की रिपोर्ट।

Share This Article