शारदीय नवरात्रि के आज सातवा दिन,मंदिरो मे माता के कालरात्रि स्वरूप की पूजा।

Patna Desk

 

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः शारदीय नवरात्रि के आज सातवा दिन है। मदिरो मे माता के कालरात्रि स्वरूप की पूजा आराधना किया जा रहा है। मोतिहारी नगर मे दो दर्जन से अधिक माता के मंदिरो मे भव्य रूप से पूजा किया जा रहा है। जहाँ विशाल पंडाल बनाकर माता की जीवन्त मूर्तियो को स्थापित किया गया है। इन स्थानों पर मेला का दृश्य उभरने लगा है। जहाँ बड़ी संख्या मे महिला पुरुष श्रद्धालू भक्त पहुँच कर माता की कालरात्रि स्वरूप की पूजा आराधना कर रहे है। साथ ही इन स्थानों पर लगे मेला से अपने जरूरत के सामानो की खरीदारी मे लगे है।आज पूरा देश मां के सप्तमी के दिन मां की स्थापित प्रतिमा, विधि विधान से पूजा के बाद भक्तो के लिए मां का नेत्रपट खोले जाने के लिए पूजा पाठ शुरु हो गया है। रूप में कालरात्री का पूजा कर रहा है। ऐसा मानता है की मां की पूजा करने से भक्तों के जीवन में कालरात्री सदैव खुशी रहता है इसी कड़ी में पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी क्षेत्रो में मंदिरो में भक्तों का सुबह से ताता लगा हुआ है। जहां पर भक्त पहुंचकर मां की पूजा अर्चना कर रहे हैं ऐसा मानता है शारदीय नवरात्रि में जो भी भक्त विधि विधान से पूजा करते है मां हर मुरादें पूरा करती है।

Share This Article