शारदीय नवरात्र की नवमी में श्रद्धालुओं की उमरी भीर : मां चामुंडा के दर्शन को दूर दूर से आते भक्त।

Patna Desk

 

 

शारदीय नवरात्रि की नवमी है ऐसे में मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सुबह से माता के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीर उमड़ने लगी, माता के जयकारों से पूरा इलाका भक्ति मय हो चुका है.

वही मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड में अवस्थित शक्ति पीठ माता चामुंडा की मंदिर में नवरात्रि को लेकर दूर दूर से श्रद्धालु माता की दर्शन करने और पूजा अर्चना करने पहुंचते है. इस मंदिर की अपनी कई विशेषताएं है. यहां सालोभर श्रद्धालु माता का दर्शन करने आते दूर दराज से आते है.

जबकि नवरात्रि में मां चामुंडा के दर्शन की अपनी एक विशेष महत्व है. साथ ही नवरात्रि में श्रद्धालु के लिए मेले का भी आयोजन किया जाता है, साथ ही माता के दरबार को लाइट और रोशनी से सजाया जाता है. मां चामुंडा के दर्शन को लेकर दूर दूर भक्त पहुंचे है

इससे मनोकामना शक्ति पीठ मंदिर भी कहा जाता है, ऐसा माना जता है की ये मंदिर कई वर्षो पूर्व स्थापित हुआ था और माता चामुंडा का स्वरूप बस्ती है जिस वजह से सच्चे मन से जो भी माता के दरबार आता है वो खाली हांथ नही जाता है.

Share This Article