शारदीय नवरात्र की शुरुआत, जय माता दी के जयघोस से गूंज उठा इलाका, पूजा पंडाल पर कलश स्थापना की धूम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर पश्चिम चंपारण के बगहा से है जहां सोमवार को दो प्रखंड के सिरिसिया जरलहिया पूजा समिती द्वारा शारदीय नवरात्र को लेकर धूम- धाम से कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में कन्या कुंवारियों ने भाग लिया। यह यात्रा सिरिसिया से भुलटोला जरलहिया नदी तट से जल उठाकर सिरिसिया पूजा पंडाल पर कलश स्थापना किया गया।

इस दौरान सिरिसिया जरलहिया दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णा चौधरी ने बताया कि पिछले कई दशक से यहां दुर्गा पूजा पूरे धूम धाम से मनाया जाता है। यहां के हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। पिछले दो साल कोरोना के चलते चहल-पहल नहीं दिखती थी। इस बार प्रशासनिक गाइडलाइन को पालन करते हुए पूरे धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस बार श्रद्धालु बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं और उनके चेहरे पर काफी खुशी है।

बगहा से नुरलैन अंसारी की रिपोर्ट

Share This Article