शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का 90 साल की आयु में निधन, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया शोक

PR Desk
By PR Desk

नाइ दिल्ली। महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया सोमवार की सुबह अमेरिका में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई। कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के बाद से पंडित जसराज न्यूजर्सी में ही थे। उन्हों उनकी बेटी दुर्गा जसराज ने यह जानकारी दी। पंडित जसराज के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं ने अपना शोक जाहिर किया है।

ग्रह को मिला था जसराज का नाम

अपने आठ दशक से अधिक के संगीतमय सफर में पंडित जसराज को पद्म विभूषण (2000) , पद्म भूषण (1990) और पद्मश्री (1975) जैसे सम्मान मिले। लेकिन पिछले साल सितंबर में सौरमंडल में एक ग्रह का नाम उनके नाम पर रखा गया था और यह सम्मान पाने वाले वह पहले भारतीय कलाकार बने थे। इंटरनेशनल एस्ट्रोनामिकल यूनियन :आईएयू: ने ‘माइनर प्लेनेट’ 2006 वीपी 32 :नंबर 300128: का नामकरण पंडित जसराज के नाम पर किया था जिसकी खोज 11 नवंबर 2006 को की गई थी।

Share This Article