पटना – सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ईद और रामनवमी की छुट्टी वाले पत्र पर एक्शन ले लिया गया है। शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि ये पत्र झूठा है।
इस नोट मे लिखा गया था कि बिहार सरकार ने सोमवार को स्कूल शिक्षकों के लिए ईद-उल-फितर और रामनवमी पर अवकाश की घोषणा की है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आदेश दिया है कि 10 और 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर और 17 अप्रैल को रामनवमी का अवकाश रहेगा। लेकिन ये खबर को झूठा बता दिया गया है।