NEWSPR डेस्क। संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले मोतिहारी के चरखा पार्क के पास शिक्षकों ने चार दिन से अनिशिचतकालीन धरना एवं अनशन पर बैठना आज भी जारी रहा। इसी क्रम में शिक्षकों ने थाली पीटकर भी अपना रोष प्रकट किया। शिक्षा कार्यालय के सामने थाली पीट कर शिक्षकों ने विरोध जताया। उनका सीधा आरोप है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के अड़ियल रवैये के कारण शिक्षकों को समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा है।
इस अवसर पर शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के शिक्षकों ने कहा कि नवप्रशिक्षित शिक्षकों के एरियर भुगतान के लिए पयार्प्त राशि है लेकिन ज़िला शिक्षा पदाधिकारी आवंटन की कमी का हवाला देकर शिक्षकों को गुमराह कर रहे हैं। हम उनके मनसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देंगे।उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षक लगातार तीसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे हैं लेकिन डीइओ को इसकी तनिक भी चिंता नहीं है।
मगर हम थक, हारकर पीछे हटने वाले नहीं है। हमारा आंदोलन और उग्र होगा। इसकी जवाबदेही डीईओ की होगी। मांगे पूरी होने तक धरना,प्रदर्शन एवं अनशन जारी रहेगा।संयोजक ने ज़िले के सभी शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील करते हुए कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी की शव यात्रा निकले जाएंगे।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट