शिक्षक दिवस के मौके पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष JDU ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के संजीव श्रीवास्तव ने दी हार्दिक शुभकामनाएं

Patna Desk

NEWSPR DESK- शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। 5 सितंबर 1888 को देश के पहले उप-राष्‍ट्रपति डॉ राधाकृष्‍णन का जन्म हुआ था।

1962 से हर साल देश के पहले उप-राष्‍ट्रपति डॉ राधाकृष्‍णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। डॉ राधाकृष्‍णन विद्वान, विचारक और बहुत सम्मानित शिक्षक थे।

शिक्षक दिवस के दिन स्कूल, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी और शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस पर भाषण प्रतियोगिता होती है। सभी स्टूडेंट्स अपने शिक्षकों को सम्मान देने के लिए उन्हें विशेष शुभकामनाएं देते हैं। इस दिन शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाता है। इस बार कोविड-19 महामारी के कारण महीनों स्कूल बंद रहे हैं, कई जगह स्कूल खुल भी गए है।

वर्चुअली पढ़ाई के साथ अब शिक्षकों के लिए स्टूडेंट्स अब विडियो आदि बनाकर शिक्षकों का आभार प्रकट कर रहे हैं। आपको भी इस दिन के लिए अपने शिक्षकों के सम्मान में कुछ कहना है तो आप यहां से स्पीच आइडिया ले सकते हैं

Share This Article