भागलपुर शिक्षक नियमावली 2023 लागू होते ही पूरे बिहार के शिक्षक काफी आक्रोशित है शिक्षकों का साफ तौर पर कहना है कि सरकार जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक हम लोग आंदोलन जारी रखेंगे यह प्रदर्शन पूरे सूबे में एक साथ हर जिले में चल रहा है आज भागलपुर में भी शिक्षकों का गुस्सा फूटा और सभी शिक्षक सरकार के खिलाफ रोड पर उतर आए ,माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों के द्वारा घंटाघर चौक से जुलूस निकाला गया, जो समाहरणालय पर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित बिहार के शिक्षा मंत्री के विरोध में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की मांग है कि 2023 शिक्षाक नियमावली को सरकार वापस ले। वहीं राज्य कर्मी का दर्जा शिक्षकों को दिया जाए, पुरानी पेंशन नीति लागू की जाए और ऐच्छिक ट्रांसफर लागू किया जाए। जिसको लेकर शिक्षकों के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इन लोगों का कहना है कि अगर सरकार इनकी बात नहीं मानती है तो विधानसभा घेराव किया जाएगा, और मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। शिक्षक नियमावली 2023 लागू होने के बाद से लगातार शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं और शिक्षकों में इसको लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वही आंदोलन के दौरान सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई और कई स्कूल के बस भी घंटों जाम में फंसे रहे।