शिक्षक ने टाइल्स कंपनी के प्रोपराइटर राहुल कुमार पर 19 लाख रुपये धोखाधड़ी लगाया आरोप, FIR दर्ज ।

Patna Desk

मुंगेर कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा निवासी शिक्षक विनय कुमार सिंह ने चुआबाग स्थित रेडीएंड टाइल्स कंपनी के प्रोपराइटर राहुल कुमार पर 19 लाख रुपये धोखाधड़ी किए जाने का मामला दर्ज कराया है। शिक्षक ने कहा की 19 लाख कर्ज देने के बाद अब पैसे लौटाने से मुकर रहा है व्यवसाई । पैसे वापसी को ले शिक्षक अधिकारियों के द्वारा द्वारा लगा रहा चक्कर ।

अपनी आपबीती बताते हुए उन्होंने पुलिस को बताया महद्दीपुर की राणा रोहन सिंह का उसके घर पर आना जाना था। इस बीच राणा रोहन ने अपने साथ बेकापुर के राहुल कुमार को लेकर उसके घर पर पहुंचा और परिचय कराया। उन्होंने बताया कि दोनों का मार्बल और टाइल्स का बड़ा व्यापार है और व्यवसाय के क्रम में राजस्थान से ग्रेनाइट और मार्बल लाते हैं। शिक्षक ने उनकी दुकान से घर निर्माण के लिए कई बार टाइल्स व मार्बल की खरीदारी की। आने-जाने के दौरान राहुल व राणा रोहन ने व्यवसाय बढ़ाने के लिए शिक्षक से 25 लाख का कर्ज मांगा। जिसपर उसने 22 लाख रुपये की । हामी भरते कर्ज देने को राजी हो गया। चूंकि शिक्षक ने हाल ही में बारह चक्के की ट्रक को 14 लाख में बेचा था तो उसने कुछ जमा पैसे मिलाकर उसे देने को तैयार हो गया। आरोपियों ने एक हजार रुपये के स्टांप पेपर पर जमीन बेचने का एकरारनामा कर्ज के बदले में बनाकर दिया। 9 सिंतबर 2019 को विनय कुमार सिंह ने पत्नी नीतू सिंह पड़ोसी सौरभ कुमार के सामने राणा रोहन सिंह व राहुल कुमार को 17 लाख नकद दिया और बाद में पांच लाख रुपये बैंक से स्थानांतरण किया गया। तय समय पर जब पैसे की मांग की गई तो आरोपियों ने तीन लाख रुपये वापस किया। इसके बाद बचे रकम को देने से इन्कार कर दिया। जिसको ले उसने थाना में राहुल के विरुद्ध केस भी किया है । पर अब तक राहुल ने पैसे वापस नहीं लौटाए है । वहीं इस मामले में बेकापुर निवासी मोहन सिंह का पुत्र टाइल्स विक्रेता राहुल कुमार ने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा षड्यंत्र के तहत उनकी छवि को धूमिल की जा रही है। उन्होंने कहा कि सहायता के रूप में दिए गए पैसा मांगने पर बेवजह मुझे फंसाने के लिए गलत आरोप लगाया जा रहा है।

Share This Article