NEWSPR डेस्क। जहानाबाद के उर्दू मध्य विद्यालय के छात्र एवं छात्रा डीईओ कार्यालय पहुंचे। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व इसी विद्यालय की लगभग 4 छात्राओ ने उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर गलत आरोप लगाया था। इस आरोप को लेकर सोशल मीडिया पर समाचार भी प्रकाशित किया गया था। इस खबर के बाद से ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक मानसिक रूप से परेशान थे औऱ विद्यालय नही आ रहे थे।
आज जैसे ही छात्र एवं छात्राओं को इस बात की जानकारी हुई। उन लोगों ने शिक्षक के समर्थन में शनिवार को छात्र एवं छात्रा डीओ कार्यालय के अंदर घुसकर कामकाज को ठप करा दिया और धरने पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। छात्र एवं छात्राओं का कहना है कि प्रधानाध्यापक पर लगाया गया आरोप सरासर गलत है। जिन लड़कियां ने यह आरोप लगाया है उसे विद्यालय से निष्कासित किया जाए।
आरोप लगने के बाद प्रधानाध्यापक विद्यालय आना बंद कर दिए हैं। जिसके कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है और इसी मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रधानाध्यापक को विद्यालय बुलाया जाए और गलत आरोप लगाए गए छात्रों को विद्यालय से निष्कासित किया जाए। प्रधानाध्यापक के समर्थक में छात्र एवं छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए डीओ कार्यालय के कामकाज को प्रभावित कर दिया।
उन लोगों की मांग है कि जब तक छात्रा को निष्कासित नहीं किया जाएगा। तब तक हम लोग डीईओ कार्यालय का घेराव करते रहेंगे। छात्रों के प्रदर्शन से कार्यालय में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है। लेकिन जिस तरह से विद्यालय जैसे मंदिर में शिक्षक पर छात्रा आरोप लगा रहे हैं। इससे गुरु एवं शिष्य की पवित्रा समाप्त होती जा रही है।
कुछ दिन पूर्व भी जहानाबाद जिले में कुछ छात्रा द्वारा एक शिक्षक पर गलत हरकत करने का आरोप लगाया गया था। अभी उसकी जांच होनी बाकी है और दूसरी घटना जिले में घट गई जिस तरह से कुछ छात्रा शिक्षक एवं छात्रा के पवित्र बंधन को कलंकित कर रहे हैं। इससे विद्यालय जैसे मंदिर में राजनीतिक की बू आ रही है ।जब विद्यालय राजनीति का अखाड़ा हो जाएगा। विद्यालय में पढ़ाई की बात करना बेमानी साबित होगी ।अब देखना है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इस तरह की घटना को किस तरह से रोक पाते हैं। जिससे छात्र एवं गुरु की परंपरा को कलंकित होने से बचाया जा सके।
जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट