शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन:भाषा विषय की परीक्षा की दो पालियों में होगी।

Patna Desk

 

बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है. बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर होने वाली परीक्षा को लेकर जिले भर में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें भभुआ मे ही 9 परीक्षा केंद्र बने हैं.

कैमूर जिले में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न करने के लिए 20 मजिस्ट्रेट और 50 पुलिस बल के साथ-साथ उड़न दस्ता दल के टीमो का भी गठन किया गया है।बीपीएससी के दूसरे दिन भाषा विषय की परीक्षा आयोजित है. पहली पाली में पुरुष अभ्यर्थी एवं महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई है। वही दूसरी पाली में भी पुरुष एवं महिला होगी. दोनों पेपर्स की तैयारी पूरी कर ली गई है. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले स्कूल के गेट बंद हो जाएंगे. उसके बाद कोई भी परीक्षार्थी प्रवेश नहीं पा सकेगा.

बिहार लोक सेवा आयोग 26 अगस्त को कक्षा 9 और 10 के लिए प्रथम पाली में विषय की परीक्षा आयोजित करेगा, जिसमें महिला और पुरुष अभ्यर्थी शामिल रहेंगे. जबकि दूसरे शिफ्ट में कक्षा 11 और कक्षा 12 के लिए विषय और भाषा विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Share This Article