शिक्षा के मंदिर को हेड मास्टर के द्वारा उगाही का अड्डा बना दिया गया है

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर कहलगांव के स्कूल को सभी बच्चे और अभिभावक शिक्षा का मंदिर मांगते हैं लेकिन कुछ प्रधानाध्यापक के द्वारा रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध उगाही का खेल जमकर कर रहे हैं।

 

यह ताजा मामला कहलगांव प्रखंड अंतर्गत एकडरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय एकडरा मैं प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार सिंह के द्वारा रजिस्ट्रेशन के नाम पर खुलेआम ₹405 का उगाही किया जा रहा है जबकि सरकारी रेट मात्र ₹320 है एसएस शिक्षक शिक्षा के मंदिर को भी अगर बस चले तो बेच दे जब इस विषय में सुबोध कुमार सिंह से पूछा गया तो उसने कहा कि हां हम ₹400 लेते हैं और हम लेते रहेंगे अब देखना होगा ऐसे शिक्षक सुबोध कुमार सिंह पर कब कार्रवाई होती है।

 

बच्चों ने भी स्कूल के गेट पर जमकर बवाल काटा और तो और जब इस विषय में स्कूल में जाकर पत्रकार ने जानकारी लेने की कोशिश की तो भड़क गए और अपनी खामियों को छिपाने के लिए पत्रकार को ही गेट से बाहर करने लगे कम से कम इतना हेड मास्टर सुबोध कुमार सिंह को सोचना चाहिए कि।

 

जब चोरी पकड़ी जाती है तो कम से कम सुधार होनी चाहिए लेकिन ऐसे गुंडे टीचर खुलेआम कैमरा के आगे में बोल रहे हैं कि हम पैसा का उगाही ₹400 करते हैं और करते रहेंगे

Share This Article