जहानाबाद : जब से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर केके पाठक पद स्थापित हुए हैं। तब से शिक्षा विभाग में हलचल मचा हुआ हर दिन नए-नए फरमान से लोग परेशान दिख रहे हैं शिक्षा विभाग द्वारा नया फरमान जारी किया गया है की , जो छात्र जिस पंचायत के निवासी होगा उस पंचायत के उच्च विद्यालय में उस छात्र एवं छात्राओं को नामांकन किया जाएगा।
दूसरे विद्यालय में नामांकन नहीं किया जाएगा इस आदेश को लेकर आज शुक्रवार को कसवां गांव के छात्र एवं छात्राओं ने डीएम से गुहार लगाई है और आवेदन दिया है हम लोगों के बगल में निहालपुर के समीप ज्ञान दीप उच्च विद्यालय एक किलोमीटर दूरी पर है जहां हम लोग नामांकन करना चाहते हैं जबकि अपने पंचायत का विद्यालय सरता पड़ता जबकि उसे विद्यालय की दूरी 5 किलोमीटर है सुरक्षा की दृष्टि से भी हम लोग उस विद्यालय में जाने खतरा हो सकता है इसी को ध्यान में रखते हुए हम लोगों को ज्ञानपीठ विद्यालय में नामांकन करने के अनुमति दीजिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस आदेश को लेकर लगातार विभिन्न पंचायत के छात्र एवं छात्राओं के डीएम से गुहार लगा रहा है इस नियम को बदला जाए जिससे हम छात्रों परेशानी न हो ।