शिक्षा सभी तरह के बंधनों से मुक्त करती है. शिक्षा के सहारे व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ता है

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- बिरसा मुण्डा के बताए गए राह पर चलकर बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पहल करें और जीवन के सभी क्षेत्रों में आगे बढ़े. उक्त बातें अनुमण्डल पदाधिकारी श्री विजय कुमार ने मानव भारती हेरीटेज स्कूल चांद में आयोजित अंतर विद्यालय प्रतियोगिता के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान कही .उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग शहरों की तरफ भाग रहे हैं।

 

परंतु मानव भारती हेरीटेज स्कूल जो दिल्ली, मसूरी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित की गई .बहुत ही सराहनीय और साहसिक कदम है .यहां की व्यवस्था को देखकर गुरुकुल की याद आती है .जहां बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

 

शनिवार को मानव भारती हेरीटेज स्कूल चांद में अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अनुमण्डल पदाधिकारी और विशिष्ट अतिथि विद्यालय के सचिव श्री धनंजय पांडेय ने किया.

 

कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन- अंतर विद्यालय प्रतियोगिता के दौरान मानव भारती हेरीटेज स्कूल चांद के छात्र-छात्राओं द्वारा कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. बिरसा मुण्डा के जीवन चरित पर आधारित विभिन्न कला की प्रदर्शनी आयोजित किया गया था।
# विभिन्न विधाओं में बच्चों ने लिया हिस्सा -मानव भारती हेरीटेज स्कूल चांद में मानव भारती हेरीटेज स्कूल चाँद,जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया, कृष्णा सेंट्रल स्कूल मोहनिया ,ई० एफ़० ए० पब्लिक स्कूल रामगढ़ ,मंगलम इंटरनेशनल स्कूल मोहनिया, हार्मोनी इंटरनेशनल स्कूल मोहनियाके कुल ३०

 

छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिसके लिए डिबेट के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता के लिए जज श्री विमल तिवारी और डॉक्टर मयंक राय, चित्रकला और वॉल पेंटिंग के लिए अम्बरीश तिवारी जबकि नाटक नुक्कड़ के लिए राजेश सिंह और यश तिवारी जज की भूमिका में थे.।

 

 

वाद विवाद प्रतियोगिता में मानव भारती हेरीटेज स्कूल चांद प्रथम ,कृष्णा सेण्ट्रल स्कूल मोहनिया द्वितीय और मंगलम इंटरनैशनल स्कूल तीसरे स्थान पर रहे, जबकि नुक्कड़ नाटक में ई० एफ़० ए० स्कूल प्रथम मानव भारती स्कूल द्वितीय, जवाहर नवोदय विद्यालय तीसरे स्थान पर और जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया प्रथम स्थान पर मंगलम स्कूल द्वितीय और कृष्णा सेंट्रल स्कूल मोहनिया तीसरे स्थान पर है प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विकास कुमार पांडे सचिव धनंजय पांडे गोविंद प्रसाद विपिन सिंह रवि रंजन सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण मौजूद थे।

Share This Article