शिक्षिका ने पेंशन विभाग के एसओ और संगीत विभाग के वर्तमान विभाग अध्यक्ष पर लगाया गंभीर आरोप।

Patna Desk

 

भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की रिटायर्ड शिक्षिका प्रोफेसर डॉक्टर किरण सिंह ने विश्वविद्यालय के पेंशन विभाग के एसओ शैलेश चक्रवर्ती और संगीत विभाग की वर्तमान विभाग अध्यक्ष निशा झा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रिटायर्ड शिक्षिका का कहना है कि उनको रिटायर्ड हुए एक माह चौदह दिन हो गए हैं। लेकिन उन्हें पीएफ का पैसा तक आज तक नहीं मिला है। उनका कहना है कि सिर्फ ग्रेच्युटी का पैसा अभी तक मिला है। वही एरियर का फाइल कई साल पहले सब कुछ हो गया था लेकिन कमीशन नहीं देने के कारण शैलेश चक्रवर्ती के द्वारा फाइल को गायब कर दिया गया। वही उनका आरोप है कि वर्तमान संगीत विभाग की हेड पर उन्होंने पहले का गबन का आरोप लगाया था। लेकिन उसकी भी जांच नहीं हुई और वर्तमान विभाग अध्यक्ष के द्वारा पीएफ का कागज बैंक को नहीं भेजा जा रहा है। वही पेंशन विभाग के एसओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं कुलपति आवास पर जब वह कुलपति से मिलने गई तब वहां के कर्मचारी उन्हें कुलपति से मिलने नहीं दिए। उन्होंने कहा कि कुलपति अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन कर्मचारी कमीशन के फेर में कुलपति के छवि को बिगड़ने में लगे हुए हैं। वही इस मामले पर विश्वविद्यालय के कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। वहीं कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा पेंशन कर्मियों को परेशान करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश विश्वविद्यालय को दिया था। लेकिन उसके बावजूद भी कर्मचारी मनमानी में लगे हुए हैं।

Share This Article