औरंगाबाद जिले में आज यानी मंगलवार से शीतलहर का प्रकोप जारी है।दोपहर हो चुके लेकिन सूर्य देव ने अभी तक दर्शन नही दिया।जिसके कारण मौसम में कनकनी बढ़ हुई है और लोगबाग ठंड से बचने के जुगत में लगे हुए है।हालांकि जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा फॉलोअप मीटिंग में जिले में अलाव की व्यवस्था करने का सख्त निर्देश दिया था।लेकिन अलाव की व्यवस्था कुछ चिन्हित जगहों पर ही दिखी।जिसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।शहर के टिकरी रोड के निवासियों ने बताया यह इलाका काफी सघन है और इस रोड से भी प्रतिदिन हजारों गाडियां चलती है और कई दुकानें भी है।
लेकिन नहर परिषद द्वारा इस रोड में कही भी अलाव की व्यवस्था नही की गई है। स्थिति यह हो गई है कि इधर उधर से लकड़ी एवं कचरा चुनकर ठंढ पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।मुहल्लेवालो ने जिला प्रशासन से इस सड़क में भी अलाव जलवाने की गुहार लगाई है। बाइट फिरोज अंसारी रिक्शा चालक बाइट मोटु मजदूर