शीप से करते हैं भारतीय देवी-देवताओं के शक्ल की मोती का उत्पादन, प्रधानमंत्री मोदी भी हैं बेगूसराय के इस किसान के मुरीद, जानिए कौन है वो

PR Desk
By PR Desk

मनोहर

बेगूसरायः जिले के एक शख्स के कारनामों की वजह से बेगूसराय जिला एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल रविवार को मन की बात कार्यक्रम के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयशंकर सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा की । प्रधानमंत्री के द्वारा मन की बात कार्यक्रम में मोती की खेती का जिक्र आने के बाद तो जैसे जयशंकर सिंह के हौसलों की उड़ान एक बार फिर तेज हो गई है।

तेतरी निवासी जय शंकर सिंह वर्ष 2009 से ही सीप पालन कर मोती उत्पादन करते थे। यूं तो जयशंकर सिंह के जीवन काल में कई बाधाएं आई लेकिन अपने हौसलों की वजह से उन्होंने सारी बाधाओं को दूर करते हुए यह मुकाम हासिल किया है। सीप पालन में बेहतर कार्य करने के लिए अब तक सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के द्वारा कई बार जयशंकर सिंह को सम्मानित भी किया जा चुका है। दरअसल जयशंकर सिंह रसायन शास्त्र से एम ए तक की पढ़ाई की लेकिन जब उन्हें कोई रोजगार नहीं मिला तब उन्होंने स्वाबलंबी बनने की ठान ली और अपने सीमित भूभाग में तकरीबन 1 बीघे खेत में तालाब का निर्माण करवाया। इसी क्रम में एक मासिक पत्रिका में उन्होंने एक लेख पढ़ा कि कहां से आते हैं मोती और इसी से उन्हें प्रेरणा मिली और लगनशील होने की वजह से उन्होंने कुछ जलीय जीव शीप की व्यवस्था की और वह शीप पालन कर मोती उत्पादन से जुड़ गए।

मोती की खेती के लिए पढ़े कई लेख

जय शंकर सिंह बताते हैं कि पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित सीप की खेती से संबंधित आलेख पढ़ने के बाद एवं इंटरनेट पर काफी खोजबीन की। जिसके बाद सीप पालन को एक कुटीर उद्योग के रूप में विस्तारित करने की सोच ली और फिर उन्होंने शीप से कई दुर्लभ तरीके के मोती का भी उत्पादन किया। आज जयशंकर सिंह के तालाब से भारतीय देवी-देवताओं के शक्ल की मोती उत्पादित होती है।

बिहार में प्रतिभा का खजाना

जयशंकर सिंह की माने तो बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने कार्यकाल में लगातार आत्मनिर्भरता की बात कहते हैं। अब जयशंकर सिंह ने प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को एक मुहिम के तौर पर लिया है और जोर शोर से मोती उत्पादन में जुट गए हैं। इसी कड़ी में जयशंकर सिंह के द्वारा ग्रामीण किसानों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है और उन्हें मोती की खेती करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के द्वारा मन की बात में सीप की खेती की चर्चा के बाद जयशंकर सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में सीप पालन एवं मोती उत्पादन को एक बड़ा सम्मान मिलने की संभावना है।

लोगों में भी दिख रहा है उत्साह

वहीं स्थानीय लोग भी जयशंकर सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा करते नहीं थक रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि जयशंकर सिंह शुरू से ही लगन शील व्यक्ति रहे और जीवन की कठिनाइयों को उन्होंने अपने हौसलों से छोटा कर दिखाया। भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह वर्तमान में पशुपालन मंत्री हैं और गिरिराज सिंह के संज्ञान में भी जय शंकर सिंह के द्वारा मोती उत्पादन किए जाने की बात है । पशुपालन मंत्री होने के नाते आने वाले दिनों में गिरिराज सिंह के द्वारा बेगूसराय में इसे एक बड़े उद्योग के रूप में विस्तारित किया जाएगा।

Share This Article