शुगर वाले मरीज अब ले सकते शुगर फ्री आम का मजा, बिहार के इन शख्स के बागीचे में फल-फुल रही अमेरिकन ब्यूटी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गर्मी के मौसम में आम खाना हर कोई पसंद करता है. फलों का राजा कहे जाने वाले आम की एक से बढ़कर एक किस्म बाजार में उपलब्ध है. लेकिन आम की मिठास की वजह से शुगर के मरीजों के लिए इस फल को खाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन अब बिहार के एक किसान की बदौलत शुगर के मरीज भी आम को लुत्फ उठा पाएंगे.

मुजफ्फरपुर का एक किसान भूषण सिंह के बगीचे का आम आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. इस आम का रंग, शेप, साइज सामान्य आमों से बिल्कुल अलग है. इसके साथ ही यह आम शुगर फ्री है और इसका नाम अमेरिकन ब्यूटी है. मुशहरी गांव के रहने वाले किसान भूषण सिंह इस आम के पौधे को पश्चिम बंगाल से लेकर आए थे. इस खास किस्म के पौधे को उन्होंने 6 साल पहले अपने बगीचे में लगाया था.

उनका कहना है कि यह आम शुरुआत से लेकर पकने तक 16 बार अपना रंग बदलता है. जुलाई महीने में यह आम पक कर तैयार हो जाएगा. और यह आम शुगर फ्री है जिस कारण से इसकी मिठास अन्य आमों की तुलना में कम है. हालांकि इसका स्वाद बहुत ही अच्छा है.

मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article