शो रूम में घुसकर गोलीबारी करने और रंगदारी मामले का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य सरगना सहित चार गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित नंदिनी इंटरप्राइजेज हीरो बाइक शोरुम के मालिक से रंगदारी की मांग की गई थी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इतना ही नहीं दुकान में घुसकर गोलीबारी भी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना सहित कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि शोरूम मालिक से मोबाइल फोन से 20 लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की नियत से दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों द्वारा दुकान में गोलीबारी की घटना व कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद जावेद खान से 20 लाख रुपए रंगमगदारी नहीं देने पर जान से मारने के धमकी सहित दी थी।

गोलीबारी मामले का उद्भेदन करते हुए गया पुलिस चार अभयुक्त को गिरफ्तार किया। अपराधी के पास से तीन देसी पिस्टल तीन ,देसी कट्टा, 28 पीस जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाइकिल,रंगदारी मांगने वाला 8 मोबाइल फोन, पांच पीस फर्जी सिम, एक सिम जिससे रंगदारी मांगी गई थी,फर्जी आधार कार्ड चार पीस, धारदार चाकू दो पीस,एक डोंगल बरामद की गई है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article