News PR Live
आवाज जनता की

श्याम रजक ने बंगला खाली कर नीतीश कुमार को दिखाया आईना…

- Sponsored -

- Sponsored -

PATNA: चुनावी साल में जेडीयू का दामन छोड़ राजद का दामन थमने वाले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक ने आज अपना सरकारी आवास खाली कर दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री श्याम रजक ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है।

- Sponsored -

- Sponsored -

श्याम रजक ने कहा कि हमने ऩैतिकता का पालन करते हुए मंत्री और विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद आज सरकारी आवास को खाली कर दिया।बता दें श्याम रजक कभी जेडीयू के कद्दावर नेता हुआ करते थे। नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री और फुलवारी शरीफ से विधायक थे।

इस बीच श्याम रजक ने सीएम नीतीश से सवाल पूछा कि मुख्यमंत्री बतायें किस हैसियत के उनके खास राज्यसभा सांसद आरसीपी सिह सरकारी बंगला में रहते हैं।आरसीपी सिंह के अलावे पूर्व विधान पार्षद संजय सिंह भी सरकारी बंगले में रह रहे हैं. वे किस हैसियत से रहे रहे हैं।क्या मुख्यमंत्री नैतिकता दिखायेंगे उसे बंगला खाली करवायेंगे।पूर्व मंंत्री श्याम रजक ने कहा कि कई और ऐसे लोग हैं जो अवैध तरीके से सरकारी बंगला में रह रहे हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.