श्रद्धा भक्ति और जयकारे के बीच विदा हुई मां काली , ढोल – नगाड़े व जयकारों से गूंजा पूरा शहर।

Patna Desk

 

भागलपुर तीन दिनों तक चली मां काली की पूजा अर्चना के बाद काली की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा पूरे भक्ति भाव से नि काली गई शोभायात्रा की अगुवाई परवत्ती की मां बुढ़िया काली प्रतिमा ने की वही साथ-साथ प्रतिमा के साथ-साथ परंपरागत हथियारों का बेहतरीन प्रदर्शन कर युवाओं की टोली ने लोगों का मन मोह लिया जिस ओर से मां काली की शोभायात्रा निकाली वाहाँ का माहौल भक्ति के सागर में डूब गया, श्रद्धा भक्ति और जयकार के बीच मां काली विदा हुई तो लगभग पूरा शहर चौक चौराहों और सड़कों पर उतर आया, शहर के विभिन्न मोहल्ले में स्थापित मां काली की प्रतिमा शाम में बेदी से उठनी शुरू हो गई, मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड पड़ी, मुख्य आकर्षण परवत्ति की काली मां को विदा करने के लिए पारवत्ति से स्टेशन चौक तक दो किलोमीटर की दूरी में पूरा शहर समाप्त होने को आतुर दिखा, तलवार भाले और लाठियां के साथ बच्चों से लेकर युवा तक करतब दिखाते दिख रहे थे वहीं जिला और पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा में लगी हुई थी, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सुरक्षा का जुम्मा खुद अपने जिम में लेकर तैनात दिखे, माता के आशीर्वाद लेने का सिलसिला चलता रहा इस दौरान डॉक्टर मेयर वसुंधरा लाल डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एसएसपी आनंद कुमार काली पूजा समिति के प्रतिनिधि सभी व्यवस्था में जुटे रहे।

Share This Article