श्रम कार्ड बनाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह भागलपुर में है सक्रिय ,हो जाएं सावधान।

Patna Desk

 

भागलपुर,अगर आपके घर में भी कोई श्रम कार्ड बनाने के लिए आते हैं तो हो जाएं सावधान क्योंकि ऐसी ठगी करने वाले एक गिरोह पूरे भागलपुर क्षेत्र में घूम घूम कर प्रलोभन देकर ठगने का काम कर रही है, ऐसा ही मामला भागलपुर अलीगंज के महेशपुर वार्ड नंबर 42 से सामने आया है जहां चंदन कुमार पाल और सविता देवी से हजारों रुपए इस श्रम कार्ड बनाने वाले गिरोह ने ठग लिया है, गौरतलब हो कि यह ठग उनके घर श्रम कार्ड बनाने के नाम से गए और उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से श्रम कार्ड सबों को फ्री में बनाया जाता है आपको आधार कार्ड देना है और अपना अंगूठा लगाना है तभी दोनों पति पत्नी ने आधार कार्ड भी दिया और अंगूठा भी लगा दिया और जब शाम में मोबाइल पर मैसेज देखते हैं तो उनके मानो पांव तले जमीन खिसक गई, दोनों के होश उड़ गए ,उनके अकाउंट से कई हजार रुपए निकल चुके थे, इसी बाबत वह एसएसपी आनंद कुमार के पास पहुंचे, एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए साइबर थाने को पता लगाने के लिए कह दिया है, वही चंदन कुमार पाल और सविता देवी का कहना है कि इस फर्जी व्यक्ति को जल्द से जल्द पकड़ा जाए उसे सजा दी जाए और मेरा पैसा रिकवरी कराया जाए।

Share This Article