श्रम विभाग ने जागरूकता अभियान के साथ नुक्कड़ सभा का किया आयोजन, बाल मजदूरी कराने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर श्रम विभाग के द्वारा मुंगेर कलेक्टेरियेट के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम शाह कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुंगेर श्रम अधीक्षक ऋतुराज के नेतृत्व में किया गया। कार्यशाला के दौरान श्रम अधीक्षक ने बताया कि इस वर्ष हम लोग अब तक 9 बाल श्रमिकों को मुक्त करा लिए हैं।

इसके अलावे अगर कहीं जानबूझकर बाल मजदूरी कराया जाता है तो जिस जगह या जिस दुकानदार से बाल मजदूर को रेस्क्यू किया जाएगा, वैसे दुकानदार को चिन्हित कर 50 हजार रुपया जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई भी किया जाएगा। वहीं सभागार में बैठक के दौरान सहायक निदेशक श्रम अधीक्षक, श्रम अधिकारी मुंगेर, जीविका, सीडीपीओ एवं ट्रेड यूनियन के सदस्यों द्वारा बैठक किया गया।

इस बैठक में उपस्थित लोगों को बताया गया कि श्रम विभाग के धावा दल के द्वारा जिले में प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं गुरुवार को औचक निरीक्षण करती है इस दौरान अगर कोई भी बाल मजदूर को हम लोग रेस्क्यू करते हैं तो उसे बाल कल्याण समिति बबुआ घाट मैं जमा कर देते हैं। बैठक के बाद श्रम अधीक्षक मुंगेर ऋतुराज के नेतृत्व में शहर में एक जागरूकता अभियान निकाला गया।

इस दौरान जगह-जगह पर नुक्कड़ सभा कर आम लोगों को बताया गया कि बाल मजदूरी कर कराना सबसे बड़ा अपराध है। अगर कहीं किसी दुकान या शादी समारोह में बाल मजदूरी करते अगर पकड़ा जाता है तो संस्थान के मालिक को दंडात्मक के रूप में कम से कम ₹50000 जुर्माना के अलावा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर जगह-जगह पर बाल मजदूरी उन्मूलन जागरूकता अभियान के तहत एवं बैनर लगाकर लोगों को जागरूकता किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article