श्रम संसाधन विभाग की ओर से दो दोवासिय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2023 का आयोजन किया गया

Patna Desk

NEWSPR DESK- मुंगेर में श्रम संसाधन विभाग की ओर से दो दोवासिय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2023 का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुंगेर जिलाधिकारी ने दीपप्रज्वलित कर किया,इस नियोजन मेला में निजी क्षेत्र की 30 कम्पनियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई है, जो जिला के अलग-अलग क्षेत्रों के कुल मिलाकर 3079 अभियर्थियों को रोजगार दिलाएगी।

 

मुंगेर के किला परिसर स्थित पोलो मैदान में श्रम संसाधन विभाग की विभागीय अवधारणा नियोजक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला नियोजनालय, मुंगेर द्वारा दो दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2023 का आयोजन किया गया है। इसमें निजी क्षेत्र की 30 कम्पनियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में कुल मिलाकर 3079 रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेंगी।

 

इस नियोजन मेला का उद्देश्य बेरोजगार युवक / युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ विभिन्न सरकारी विभागों विषेशज्ञों संस्थानों आदि के माध्यम से व्यावसायिक मार्गदर्शन, कौशल उन्नयन एवं लाभकारी योजनाओं से परिचय और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।यदि हम नियोजन मेले में नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों रोजगा देने हेतु चयन किए जाने के आंकड़े कि बात करें तो वो इस प्रकार है-

 

विगत नियोजन मेले में वर्ष 2018-19 में कुल 441 अभ्यर्थियों, वर्ष 2019-20 में कुल 217 अभ्यर्थियों एवं वर्ष 2022 23 में कुल 1580 अभ्यर्थियों को नियोजकों द्वारा नियोजन मेला में रोजगा देने हेतु चयन किया गया था। इस नियोजन मेला में कुल 3079 आवेदकों को रोजगार प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
बाइट:-नवीन कुमार जिलाधिकारी मुंगेर

Share This Article