भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में श्रावणी मेला के छठे दिन जिला आर्पुति पदाधिकारी के निर्देश पर इस्माईलपुर के प्रखण्ड आर्पुति पदाधिकारी कृष्णानंद आनंद कुमार के द्वारा गंगा घाट से लेकर धांधीबेलारी तक श्रावणी मेला मुल्य निधारित एंव रख रखाअ को लेकर सर्च अभीयान चलाया गया| इस दौरान इसलाईमपुर के खाद आर्पुति पदाधिकारी कृष्णानंद आनंद ने सैकड़ों कांवर की दुकान, भोजनालय की दुकान सहित अन्य दुकान का जांच प्रताल करते हुए मुल्य तालिका के निधारित रैट पर बैचने एंव कोमर्सियल गैस सिलेंडर उपयोग करने का निर्देश सभी दुकानदारों को दिया गया| इस दौरान इसलाईमपुर प्रखण्ड आर्पुति पदाधिकारी कृष्णानंद आनंद कुमार ने मिडिया को बताया कि जिला आर्पुति पदाधिकारी के निर्देश पर श्रावणी मेला मुल्य तालिका एंव रख रखाअ को लेकर गंगा घाट से लेकर धांधीबेलारी तक सर्च अभीयान चलाया गया| इस दौरान सभी दुकानदारों को हिदायत दिया गया है कि मुल्य तालिका के अनुसार सामान बैचने एंव रख रखाअ सही रखने और भोजनालय के दुकानों में कोमर्सीयल गैस सिलेंडर उपयोग करने का निर्देश दिया गया है| ऐसा नहीं करने पर कानुनी कार्यवाही की जाएगी की बात कही गई| इस दौरान एसआई नवीन कुमार सिंह, डीलर शत्रुधन चौधरी, अनिल रजक सहित इत्यादि पुलिस कर्मी मौजूद थे|