श्रावणी मेला में अवैध रूप से सड़कों पर लगाए दुकानों को एसडीएम ने कराया अतिक्रमण मुक्त।

Patna Desk

 

भागलपुर, श्रावणी मेले को लेकर भागलपुर सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है, इस दौरान मेला क्षेत्र में दुकानदारों के द्वारा अवैध रूप से सड़क पर अतिक्रमण किए जाने की सूचना मिलते ही एसडीएम धनंजय कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त कराए जाने को लेकर अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान सुल्तानगंज के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार , वीडियो मनोज मुर्मू , सीईओ अमित राज सहित बड़ी संख्या में नगर परिषद के कर्मचारी और पुलिस बल के जवान मौजूद थे | सड़क और नाले पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराए जाने को लेकर सुल्तानगंज मुख्य चौक से चलाया गया अभियान नमामि गंगे घाट और सीढ़ी घाट तक चला और अतिक्रमणकारियों से इसे मुक्त कराया गया | एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि सड़क और नाले पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराया गया है और इस दौरान अतिक्रमणकारियों का सामान भी जप्त किया गया है साथ ही जुर्माना भी नगर परिषद के द्वारा वसूला गया है |

 

Share This Article