श्रावणी मेले पर लगी रोक के बाद भक्तों को दी जा रही बाबा के दर्शन की ऑनलाइन सुविधा

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्कः कोरोना महामारी को देखते हुए भले ही झारखंड सरकार ने श्रावणी मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है। लेकिन भक्त अब भी बाबा बैद्यनाथ मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। मामले में दर्ज की गई याचिका पर हाईकोर्ट में हुए सुनवाई के दौरान झारखंड सरकार के पक्ष को सुना। जिसके बाद कोर्ट ने वैष्णो देवी और बालाजी की तर्ज पर ऑनलाइन दर्शन को लेकर आदेश दिया है।

मामले में मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट ने मामले पर सुनवाई की। कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद झारखंड सरकार के पक्ष को सुना। यह  माना की कोरोना संकट के बीच इतने बड़े मेले का आयोजन करना संभव नहीं है।

ऑनलाइन कर सकते हैं दर्शन

कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि सावन में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था करने के लिए कहा है। जिससे भक्त घर बैठे भी सावन में बाबा का दर्शन कर सकें। बता दें कि कोरोना संकट के बीच झारखंड सरकार इस बार सावन मेले पर रोक लगा दिया है। सावन में देवघर लाखों लोग बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ाने के लिए पैदल ही जाते हैं।

Share This Article