श्रावणी मेले में स्केटिंग बम का धमाल, आस्था और नवाचार का संगम

Jyoti Sinha

श्रावणी मेले में इस बार श्रद्धा और आस्था का एक अनोखा संगम देखने को मिला, जब दो युवा कांवरिया स्केटिंग करते हुए मालदा से सुल्तानगंज पहुंचे और जल भरकर स्केटिंग करते मुंगेर होते बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर निकल पड़े ।।इनमें मालदा के सूरज राम मानस मंडल युवकों ने स्केटिंग बम की नयी पहचान बनाते हुए मौसम के मार झेलते अपनी आस्था और उत्साह में कोई कमी नहीं आने दी । उन लोगों ने बताया कि वे 21 जुलाई को मालदा से स्केटिंग करते ही निकले है । और अब सुल्तानगंज पहुंच के जल उठते हुए बाबा बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम की यात्रा पे निकले है ।

यह पूरी यात्रा वह विश्व कल्याण, शांति और सनातन धर्म के उत्थान की भावना से कर रहे हैं । हमारी यात्रा केवल धार्मिक नहीं, एक सामाजिक और सांस्कृतिक संदेश है । हम युवा पीढ़ी को बताना चाहते हैं कि सनातन संस्कृति में आस्था और ऊर्जा दोनों समाहित हैं । इस तरह की अनोखी पहल से श्रावणी मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनता जा रहा है, बल्कि युवा पीढ़ी के नवाचार, जोश और सामाजिक संकल्प का परिचायक बनता है ।

Share This Article