श्रावण मेला बाबा धाम में 17 वर्षों से निःशुल्क कांवरियों की सेवा कर रहे क्षत्रीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह एवं उनके तीनों भाई

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- श्रावण मेला को लेकर युवा नेता सह अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय महामंत्री आलोक सिंह एवं उनके तीनो अग्रज भाईयों ने पूरे श्रावण मास निस्वार्थ भक्तों के सेवा में दिन-रात लीन रहते है। बड़े भाई अशोक सिंह, विनोद सिंह, एवं चिन्हित सिंह बाबा धाम जाने वाले कावंरियों की 17 वर्षों से लगातार सेवा में लगे हुए हैँ।

 

कावरिंयों के लिए हर साल की भांति इस साल भी जदयू नेता आलोक सिंह के तीन और भाई यानी सभी चारों भाइयों ने पूरे तन मन के साथ उन सभी बोल बम जाने वाले कांवरियों का सेवा कर रहे है। बताते चलें कि युवा नेता श्री सिहं के द्वारा देवघर श्रावणी मेला में लगातार 17 वर्षों से बाबा धाम जाने वाले कांवरियों की नि: शुल्क सेवा किया जा रहा है।

 

इस बार भी यह नि: शुल्क सेवा शिविर दसपैसिया धर्मशाला के पास आयोजित किया गया है। जहां सभी शिव भक्तों की सेवा सहायता एवं चिकित्सा निःशुल्क की जा रही है। इस निःशुल्क सेवा शिविर में बाबा धाम जाने वाले कावंरियों के लिए जलपान, फल फूल, मिष्ठान समेत अन्य कई सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। बताते चलें कि इस सेवा शिविर के माध्यम से शिव भक्तों की श्रद्धा भक्ति के साथ सेवा की जा रही है जो भी शिव भक्त बाबा धाम कांवड़ लेकर जा रहे हैं वे वहां पर पहुंच रहे हैं उन्हें जलपान, नाश्ता, विश्राम करने की व्यवस्था, गर्म पानी एवं चिकित्सीय व्यवस्था निःशुल्क कराई जाती है साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था निशुल्क कांवरियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। इतना ही नहीं उनके पैर को आराम देने के लिए गरम पानी एवं पेन किलर स्प्रे किया जा रहा है।‌

 

वही कांवरियों को ज्यादा परेशानी होने पर उन्हें हॉस्पिटल ले जाने के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था है। बताते चलें कि सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर कांवरिया बाबा धाम के लिए जब निकलते हैं तो सुल्तानगंज से बाबा धाम की दूरी लगभग 105 किलोमीटर है जिसे कांवरिया पैदल चलकर पूरा करते हैं और गंगा जल को बाबा बैजनाथ को चढ़ाते हैं। इस बीच रास्ते में उन्हें काफी थकान पैरों में छाले भूख प्यास जैसी कई समस्याएं आती हैं लेकिन निःशुल्क सेवा संस्थानों के द्वारा जगह जगह पर अपना शिविर लगाकर उन्हें जलपान गर्म पानी दवा बैंडेज ऐसी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

 

वही कैमूर के समाजसेवी सह क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह एवं उनके और तीन भाइयों के द्वारा भी बीच रास्ते में कांवरिया भक्तों के लिए निःशुल्क सेवा सहायता चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। यह शिविर इनके द्वारा करीब-करीब 17 वर्षो से लगाया जाता है। इस वर्ष भी इनके द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है।

 

बता दें कि श्री आलोक सिंह कैमूर में भी किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुष्ठान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। गरीबों की सेवा में सदैव आगे रहते हैं। इनकी लोकप्रियता की लोग काफी प्रशंसा करते हैं लोगों का कहना है कि ऐसे समाजसेवी एवं भक्त समाज में रहे तो समाज की दिशा और दशा निश्चय ही बदल जाएगी। इनके इस पुनीत कार्य के लिए कैमूर के लोग काफी सराहना कर रहे है ।

Share This Article