NEWSPR डेस्क। राखी के मौके पर श्रीनिका होम्स का रक्षाबंधन धमाका आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। जिसके तहत आप यहं फ्लैट बुक करवाकर उपहार में एक HYUNDAI CAR जीत सकते हैं। उस कार का नम है AURA CAR। खास राखी के मौके पर पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन ये ऑफर लेकर आया है।
बता दें कि यह फ्लैट बेली रोड के रुकनपुरा में स्थित है। ये 3 BHK का फ्लैट है। इस लोकेशन से पटना के सभी अन्य लोकेशन जैसे स्टेशन पास पड़ेगा। यहां फ्लैट लेने पर सारी चीजें खास कर एयरपोर्ट बिल्कुल नजदीक पड़ेगा। यह ऑफर राखी तक है। इसलिए जल्दी से बुकिंग शुरू करें। बुकिंग करने के लिए कॉन्टेक्ट नंबर 9341509713 दिया गया है। जिस पर बात करके इस ऑफर का आनंद ले सकते।