श्रीलंका में चिड़ियाघर के शेर को हुआ कोरोना संक्रमण, मांगी भारत से मदद

Rajan Singh

NEWSPR DESK- श्रीलंका प्राणी उद्यान के अधिकारियों ने यहां के एक चिड़ियाघर में एक शेर के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद भारत से सहायता मांगी है। यहां राष्ट्रीय प्राणी उद्यान के प्रमुख ने कहा कि वे ‘थोर’ नाम के 11 वर्षीय एक शेर के इलाज के लिए भारत के केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के संपर्क में हैं.

बताया जा रहा है कि महानिर्देशक विक्रमसिंघे ने एक बयान में कहा है कि हम भारतीय केंद्रीय चिरियाखाना प्राधिकरण के साथ नियमित रूप से संपर्क में है और चिड़ियाघर में कर्मचारियों और अन्य जानवरों को संक्रमण होने से रोकने के लिए निवारक उपाय किया जा रहा है वहीं कई गाइडलाइन भी निकाले गए हैं जिसका पालन कर्मचारी करेंगे.

वही महानिर्देशक है कि शेर को अलग-थलग रखते हुए उसका इलाज कर रहे हैं शेर को 2013 में दक्षिण कोरिया के सियोल शहर के चिड़ियाघर से कोलंबो चिड़ियाघर लाया गया था उन्होंने कहा कि इस शेर को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी इसी दरमियान उसका जांच किया गया और एंटीजन जांच का परिणाम नकारात्मक था.

Share This Article