श्रीशैलम के हाइड्रो पावर प्लांट में आग लगने से 9 लोगों की मौत, राष्ट्रपति, पीएम ने जताया शोक

PR Desk
By PR Desk

हैदराबाद। श्रीशैलम लेफ्ट कैनल में स्थित भूगर्भ जल विद्युत केंद्र में हुए भारी अग्नि दुर्घटना में कुल 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग प्लांट से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। वहीं प्लांट में हुए हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकेया नायडू और पीएम मोदी ने गहरा दुख जताया है।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त प्लांट में  कुल 17 लोग मौजूद थे, जिसमें 9 की आग में फंस जाने के कारण मौत हो गई, जबकि 8 लोग सुरक्षित बाहर निकलने  में सफल रहे। सीएमडी प्रभाकर राव ने बताया कि यह हादसा गुरुवार रात्रि 10.35 बजे हुआ है और इस बारे में सीएम केसीआर को अवगत कराया गया है। इस बीच, सीएम के. चंद्रशेखर राव ने श्रीशैलम पॉवर प्लांट में हुए हादसे की जांच सीआईडी से कराने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हादसे के  कारणों का पता लगाना चाहिए।

इस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की है। वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताते हुए कहा कि इस घड़ी में मेरे विचार मृतक के परिवार वालों के साथ हैं। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इस भयावह हादसे में उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्लांट में आग लगने की घटना में जानमाल के नुकसान से मन परेशान है। श्रीशैलम जलविद्युत संयंत्र में आग का गहरा दुर्भाग्य है। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

Share This Article