श्री कृष्ण सेतु एप्रोच पथ पर सड़क हादसे में लखीसराय के माइनिंग इंस्पेक्टर की मौत,सूचना के बाद खनन विभाग के कई अधिकारी पहुंचे।

Patna Desk

मुंगेर में श्री कृष्ण सेतु एप्रोच पथ पर सड़क हादसे में लखीसराय के माइनिंग इंस्पेक्टर की मौत,सूचना के बाद खनन विभाग के कई अधिकारी पहुंचे मुंगेर सदर अस्पताल । परिजनों को दी गई सूचना । मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्री कृष्ण सेतु एप्रोच पथ पर चंडिका स्थान के समीप तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लखीसराय मैं कार्यरत खान निरीक्षक 25 वर्षीय मोहम्मद शाहनवाज आलम के रूप में हुई है। जो बाइक से अपनी बीमार मां को देखने अररिया अपने पैतृक गांव जा रहे थे। इस बीच एप्रोच पथ पर चंडिका स्थान के समीप एक बोलेरो ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल खान निरीक्षक को सदर अस्पताल लाया गया जहां उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर लखीसराय के खनन पदाधिकारी रणधीर कुमार मुंगेर के खनन पदाधिकारी मंजूर आलम सहित खान विभाग के कई लोग मौके पर पहुंच दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। मृतक के बड़े भाई सहायक आलम दिल्ली में रहकर कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं उनके मुंगेर पहुंचने के बाद ही सब का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

मृतक 31 अगस्त 2022 को खान विभाग में योगदान दिया था। लखीसराय में उनकी पोस्टिंग 29 सितंबर को हुई थी। खनन पदाधिकारी लखीसराय ने बताया कि हादसे कि सूचना के बाद सभी मुंगेर सदर अस्पताल पहुंच। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई सभी आ रहे है उसके बाद आगे कि प्रक्रिया किया जाएगा ।

बाइट – रणधीर कुमार खनन पदाधिकारी लखीसराय

Share This Article